बुलेट की चपेट में आने से एक बालक घायल

जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत एनएच 320 पर एसार पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शाम तीन बजे की है़ घटना स्थल पर पहुंचे जरीडीह के पुलिस निरीक्षक अजीत अरुण एक्का ने घायल को इलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में भरती करवाया. स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 8:28 AM

जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत एनएच 320 पर एसार पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शाम तीन बजे की है़ घटना स्थल पर पहुंचे जरीडीह के पुलिस निरीक्षक अजीत अरुण एक्का ने घायल को इलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में भरती करवाया. स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल चास रेफर कर दिया गया़ यहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है़

विदित हो कि दो घंटा पूर्व इसी पंचायत के अंतर्गत एक सड़क हादसे में मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि एनएच 320 पर एसार पेट्रोल पंप के समीप जैनामोड़ से बोकारो जा रही एक अज्ञात बुलेट की चपेट में आने से एक 10 वर्शीय बालक दीपक कुमार (पिता सोहन साव) का पैर टूट गया व सिर में भी चोट लगी. घायल बेरमो थाना क्षेत्र की मकोली सेंट्रल क्लोनी का निवासी बताया जाता है. बेहोशी की हालत में बालक ने अस्पताल में बताया कि उसके साथ उसके पिता सोहन साव भी थे.

लेकिन घटना के बाद भी उनके पिता की कोई खबर नहीं लगी़ घटना उस वक्त हुई जब बालक सड़क पार कर रहा था़ थानेदार राधा कुमारी ने बताया कि घायल बालक को बेहतर इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल चास भिजवाया गया है तथा परिजनों को खबर दे दी गयी है़

Next Article

Exit mobile version