ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा बैग वापस किया
पेटरवार : टोकरी में घूमघूम कर बादाम बेचने वाले दो युवकों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये से भरा थैला वापस कर दिया. यह पेटरवार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पेटरवार निवासी जगदेव सिंह और हरिदास साव अपनी टोकरी में बादाम भरकर बस पड़ाव पेटरवार में सुबह में बेचने निकले. […]
पेटरवार : टोकरी में घूमघूम कर बादाम बेचने वाले दो युवकों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपये से भरा थैला वापस कर दिया. यह पेटरवार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. पेटरवार निवासी जगदेव सिंह और हरिदास साव अपनी टोकरी में बादाम भरकर बस पड़ाव पेटरवार में सुबह में बेचने निकले. बस पड़ाव में स्थित सुशील अग्रवाल की मारवाड़ी लिट्टी चोखा ठेला दुकान पर एक थैला मिला. उसमें पैसे थे. युवकों ने बैग दुकानदार सुशील कुमार अग्रवाल के हवाले कर दिया. एक अन्य समाचार के अनुसार पेटरवार मठ टोला निवासी सुरजीत प्रसाद ने अपनी दुकान के निकट सोमवार की सुबह एक खोया हुआ मोबाइल पाया. उन्होंने मोबाइल के मालिक खत्री मुहल्ला निवासी विपिन खन्ना फोन सौंप दिया.