चोरी की वारदात पर रोक लगायें थानेदार : एसपी
बोकारो: चास में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें चास व चंदनकियारी क्षेत्र के सभी थानेदार व पुलिस अधिकारी मौजूद थे. एसपी ने कहा : चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर नजर रखें. जरूरत […]
बोकारो: चास में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें चास व चंदनकियारी क्षेत्र के सभी थानेदार व पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
एसपी ने कहा : चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर नजर रखें. जरूरत पड़ने पर ऐसे अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करे. चास थाना क्षेत्र के शहरी इलाका में बढ़ रहे वाहन चोरी व गृह भेदन की घटनाओं पर एसपी ने चिंता जतायी. एसपी ने कहा : हर हाल में चोरी की घटनाओं पर रोक लगायें. चोरी की घटनाओं में शामिल गैंग का उद्भेदन नहीं करने पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. अवैध तरीके से शराब व नशा का कारोबार करने वाले होटल संचालक व दुकानदारों को गिरफ्तार करें. कोयला तस्करी पर रोक लगाये.
नावाडीह थानेदार निलंबित
एसपी जितेंद्र सिंह ने नावाडीह थानेदार दीपक कुमार को कोयला तस्करी रोकने में विफल रहने पर निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया : थानेदार पर कई तरह के गंभीर आरोप थे. बार-बार कोयला तस्करी रोकने का निर्देश देने के बाद भी थानेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे. इस कारण थानेदार को निलंबित कर दिया गया.