चास एसडीपीओ व सेक्टर 6 इंस्पेक्टर को दी गयी विदाई
बोकारो: चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा व सेक्टर 6 इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा का तबादला होने पर चास स्थित वीणा रेजेंसी में मंगलवार की शाम को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एसडीपीओ का स्थानांतरण मुख्यालय हो गया है और इंस्पेक्टर का डीएसपी में प्रोमोशन हो गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा […]
बोकारो: चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा व सेक्टर 6 इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा का तबादला होने पर चास स्थित वीणा रेजेंसी में मंगलवार की शाम को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एसडीपीओ का स्थानांतरण मुख्यालय हो गया है और इंस्पेक्टर का डीएसपी में प्रोमोशन हो गया है.
उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि एसडीपीओ के उज्जवल भविष्य की कामना की और इंस्पेक्टर को बधाई दी. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि एसडीपीओ हमेशा अपने काम के प्रति गंभीर रहे हैं. जैप चार के समादेष्टा मो नौशाद आलम ने भी एसडीपीओ के कार्य की सराहना की. चास थाना प्रभारी कमल किशोर ने डीएसपी के सम्मान में कविता पढ़कर उन्हें सम्मान पत्र सौंपा.