बीएसएल : जूनियर मैनेजर को मिलेगी न्यू ईयर की सौगात
बोकारो: बीएसएल सहित सेल के जूनियर मैनेजर को न्यू ईयर की सौगात मिलेगी. जूनियर मैनेजर से असिस्टेंट मैनेजर का प्रमोशन लिस्ट 31 दिसंबर से पहले निकलेगा. सेल प्रबंधन इसको अंतिम रूप देने में जुटा है. प्रमोशन से बीएसएल के 50 से अधिक सहित सेल के 300 जूनियर मैनेजर लाभान्वित होंगे. बीएसएल के जूनियर मैनेजर बेसब्री […]
बोकारो: बीएसएल सहित सेल के जूनियर मैनेजर को न्यू ईयर की सौगात मिलेगी. जूनियर मैनेजर से असिस्टेंट मैनेजर का प्रमोशन लिस्ट 31 दिसंबर से पहले निकलेगा. सेल प्रबंधन इसको अंतिम रूप देने में जुटा है. प्रमोशन से बीएसएल के 50 से अधिक सहित सेल के 300 जूनियर मैनेजर लाभान्वित होंगे. बीएसएल के जूनियर मैनेजर बेसब्री से प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं.
बीएसएल सहित सेल के जूनियर मैनेजर का प्रमोशन लिस्ट हर साल 31 दिसंबर को निकलता है. इसलिए जूनियर मैनेजर को इस तिथि का बेसब्री से इंतजार रहता है. सेल प्रबंधन प्रमोशन लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटा है. मतलब, यह कि जूनियर मैनेजर के नये साल का आनंद दुगुना होने वाला है. इसको देखते हुए जूनियर मैनेजर की जश्न की तैयारी में जुट गये हैं.