विस्थापित पंचायत प्रतिनिधियों का धरना

बोकारो: विभिन्न मांगों को लेकर विस्थापित पंचायत प्रतिनिधि की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष धरना दिया. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा : विस्थापितों की लड़ाई अब विस्थापित प्रतिनिधि लड़ेंगे. यह धरना बीएसएल प्रबंधन को समझाने व विस्थापित के बारे में बताने के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

बोकारो: विभिन्न मांगों को लेकर विस्थापित पंचायत प्रतिनिधि की ओर से गुरुवार को सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष धरना दिया. मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा : विस्थापितों की लड़ाई अब विस्थापित प्रतिनिधि लड़ेंगे.

यह धरना बीएसएल प्रबंधन को समझाने व विस्थापित के बारे में बताने के लिए दिया गया है. उन्होंने कहा : विस्थापितों को एक मुश्त पांच हजार नियोजन देना होगा. साथ ही विस्थापित गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल व खेल के मैदान आदि की व्यवस्था करनी होगी.अध्यक्षता नरकरा पुर्नवास पंचायत मुखिया चेतलाल मांझी व संचालन गोड़ाबाली द. पंचायत के पंसस पंचम महतो ने किया.

मौके पर बांसगोड़ा पूर्वी के उपमुखिया राजेश रवानी, विनोद सिंह, सुधीर कुमार मंडल, भागीरथ दास, रितेश कुमार,वार्ड सदस्य नागेंद्र महतो, गंगी देवी, रूखसाना खातून, नूरजहां खान, करूणा बरला, शिबू मांझी, शोभा रानी गोस्वामी, सुमित्र देवी, संतोषी देवी, पिंकी देवी, बालिका देवी, लबधन मांझी, अमित जायसवाल, धनेश्वर गोस्वामी, पुरनलाल ओहदार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version