कालीबाड़ी समिति सेक्टर आठ का चुनाव संपन्न
मतदान करते मतदाता. बोकारो : कालीबाड़ी समिति, सेक्टर आठ के सत्र 2016-17 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग मतपेटी बनायी गयी थी. सेक्टर पांच, सेक्टर 12, सेक्टर नौ व को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये. अन्य सेक्टरों के लिए मतदान हुआ. चुनाव का परिणाम रविवार की देर […]
मतदान करते मतदाता.
बोकारो : कालीबाड़ी समिति, सेक्टर आठ के सत्र 2016-17 का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. अलग-अलग सेक्टर के लिए अलग-अलग मतपेटी बनायी गयी थी. सेक्टर पांच, सेक्टर 12, सेक्टर नौ व को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्रतिनिधि निर्विरोध चुने गये. अन्य सेक्टरों के लिए मतदान हुआ. चुनाव का परिणाम रविवार की देर शाम जारी किया गया.
एग्जीक्यूटिव कमेटी के निर्वाची सदस्य : सेक्टर दो में देवदास पाल, सेक्टर तीन में जयंत कुमार आचार्या, अंजना सेन, सेक्टर चार में अनिरूद्ध मंडल, इंद्रनील मजूमदार, एन गांगूली, समीर कुमार दास, संदीप कुमार चक्रवर्ती, शुभाशीष सिन्हा, सेक्टर पांच में अलक साधु, प्रदीप कुमार दास, सेक्टर छह में डी चक्रवर्ती, प्रदीप कुमार मिश्र, केके गोस्वामी, सुशांत चक्रवर्ती, सेक्टर आठ में सुकुमार चटर्जी, सेक्टर नौ में जैनेंद्र चटर्जी, प्रसेंनजीत शर्मा, सेक्टर 12 में जयंत कुमार मुखर्जी, को-ऑपरेटिव कॉलोनी में जयंत कुमार मंडल.