केंद्रीय विद्यालय-01 में शीतकालीन कोचिंग कैंप

बोकारो. केंद्रीय विद्यालय-वन में शीतकालीन कोचिंग कैंप लगाया गया. इसमें बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, मैथन डैम, केवी-03, गोमो के केंद्रीय विद्यालय की 83 छात्राएं शामिल हो रहीं हैं. 12वीं प्री-बोर्ड में 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए कैंप लगाया गया. कैंप में विज्ञान, मानविकी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:47 AM
बोकारो. केंद्रीय विद्यालय-वन में शीतकालीन कोचिंग कैंप लगाया गया. इसमें बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, मैथन डैम, केवी-03, गोमो के केंद्रीय विद्यालय की 83 छात्राएं शामिल हो रहीं हैं. 12वीं प्री-बोर्ड में 40 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की विशेष तैयारी के लिए कैंप लगाया गया.

कैंप में विज्ञान, मानविकी व वाणिज्य संकाय की तैयारी करायी जा रही है. कक्षा सुबह व शाम दो सत्र में चल रही है. गत बोर्ड परीक्षा के प्रश्नों के आधार पर टेस्ट हो रहा है. शंकाओं को दूर करने के लिए विषयानुसार शिक्षक की तैनाती की गयी है. छात्राओं को रात्रि 10 बजे तक पुस्तकालय व इंटरनेट की सुविधा दी जा रही है. पुस्तकालय व इंटरनेट के माध्यम से विषय संबंधी शंका दूर हो रही है. कैंप 16 से शुरू हुआ, जो 22 दिसंबर तक चलेगा.

केवि संगठन रांची संभाग के उपायुक्त ने किया निरीक्षण : कैंप के व्यवस्था की जानकारी लेने रविवार को केंद्रीय विद्यायल संगठन रांची संभाग के उपायुक्त एन गोयल विद्यालय पहुंचे. शिक्षण व्यवस्था के अलावा भौतिक सुविधाओं का निरीक्षण किया. कहा : कैंप से छात्राओं में सकारात्मक सोच व ऊर्जा आयेगी. इसका असर परीक्षा परिणाम पर होगा. प्राचार्या ओड़िल सुशीला मिंज लगातार कैंप का निरिक्षण कर रहीं हैं. सोमवार को बताया : पहले दिन बाहर से शिक्षकों की मदद ली गयी. वर्तमान में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका सहयोग कर रहे हैं. कैंप का लाभ परिणाम में देखने को मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version