पंसस ने लगाया विकास कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

बालीडीह: राधानगर के पंसस राजेश रजक ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत हो रहे काम में अनियमितता का आरोप लगाया है. श्री महतो ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले में पहल करते हुए पंचायत के विकास को सही दिशा देने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कमीशन के कारण मुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:29 AM
बालीडीह: राधानगर के पंसस राजेश रजक ने 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत हो रहे काम में अनियमितता का आरोप लगाया है. श्री महतो ने उपायुक्त को आवेदन देकर मामले में पहल करते हुए पंचायत के विकास को सही दिशा देने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि कमीशन के कारण मुखिया तथा पंचायत सेवक ने साठ-सत्तर हजार मूल्य के पानी टैंकर की खरीदारी डेढ़ लाख में की है. उन्होंने कहा कि इसका खुलासा पासबुक अपडेट करने से हुआ. उन्होंने नाली तथा पीसीसी पथ में भी अनियमितता का आरोप लगाया है.

इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि मनेरगा के कार्य में भी मुखिया पति सह मनरेगा (मिश्रा ट्रेडर) द्वारा शेड निर्माण की सामग्री(ईंट, बालू आदि) की रकम को लेकर भी लाभुक को गुमराह किया जा रहा है. पंचायत का विकास कार्य मुखिया पति सत्यजित मिश्रा द्वारा किया जाता है, इसकी जानकारी मुखिया तक को नहीं है.

आवेदन की प्रतिलिपि चास प्रखंड प्रमुख तथा बीडीओ को भी दी गयी है. मुखिया पति सत्यजीत मिश्रा ने कहा कि टैंकर की खरीदारी तीन कोटेशन लेने के बाद की गयी है. जहां तक मनरेगा के कार्यों की बात है तो ये कार्य मेट तथा रोजगार सेवक द्वारा संचालित होते हैं. मैं तो सिर्फ भेंडर हूं. वे चाहें तो भेंडर बदल लें.