सीबीएसइ नेशनल ताइक्वांडो में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को कांस्य

बोकारो. सीबीएसइ द्वारा वाराणसी के हैप्पी मॉडल स्कूल में आयोजित 16 से 20 दिसंबर तक नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के विनय कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया है. गत माह डीपीएस गया में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2016 में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 8:29 AM
बोकारो. सीबीएसइ द्वारा वाराणसी के हैप्पी मॉडल स्कूल में आयोजित 16 से 20 दिसंबर तक नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के विनय कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया है. गत माह डीपीएस गया में आयोजित सीबीएसइ इस्ट जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2016 में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण एक रजत तथा पांच कांस्य पदक हासिल किया था.

इसमें स्वर्ण तथा रजत पदक पाने वाले खिलाड़ी विनय कुमार, शशांक कुमार, रंजन कुमार एवं सपना कुमारी राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयनित हुए थे.

स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने विनय कुमार को नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी तथा गाइड शिक्षक एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राजीव सिंह को बच्चों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए सराहना की. विद्यालय के खेल शिक्षक अंजु ठाकुर एवं चिन्मय कुमार के साथ सभी शिक्षकों ने विनय कुमार की इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं.

Next Article

Exit mobile version