राज्य में जनाधिकार कागज पर : उमाकांत

बोकारो: आजसू पार्टी ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत प्रखंड मुख्यालयों में मंगलवार को एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक उमाकांत रजक राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर बरसे. कहा कि आजतक झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं कर पायी़ झारखंड सरकार केंद्र से आनेवाले अनाज के लिए तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 10:28 AM

बोकारो: आजसू पार्टी ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत प्रखंड मुख्यालयों में मंगलवार को एक दिवसीय हल्ला बोल प्रदर्शन किया. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में विधायक उमाकांत रजक राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर बरसे. कहा कि आजतक झारखंड सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं कर पायी़ झारखंड सरकार केंद्र से आनेवाले अनाज के लिए तीन से साढ़े तीन सौ करोड़ रुपया खर्च करने में असफल रही है़ कहा : झारखंड में जनता के अधिकार के लिए लागू कानून कागज तक सीमित हैं. इसे पूर्ण रूप से लागू करने के लिए आंदोलन का रूप दिया है़

चंदनकियारी में बासुकिनाथ महथा, नंदलाल महतो, बाटुल राय, राजेश भगत, तपन सिंह चौधरी, शिवप्रसाद महतो, दिनेश मोदी, सुधीर रवानी, वशिष्ठ सिंह चौधरी, मनोज महथा आदि उपस्थित थ़े कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल महतो ने की तथा संचालन जेडी महतो व धन्यवाद ज्ञापन मुखिया रामेश्वर टुडु ने किया़

चास में बीडीओ को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया. यहां आजसू के बोकारो विस प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार सभी मोरचा पर विफल है. विकास की आशा नहीं की जा सकती है. मौके पर मुखिया विनोद घोषाल, संजय पांडेय, विकास कुमार, मनोज यादव, रामदेव यादव, अशोक यादव, ममता देवी, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे.

कसमार प्रखंड मुख्यालय के सामने केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधान सभा प्रभारी योगेंद्र महतो एवं बुद्घिजीवी मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ यूसी मेहता उपस्थित थे. योगेंद्र महतो ने कहा कि जब से राज्य में झामुमो के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से मुख्यमंत्री को आम जनता की नहीं, बल्कि अपनी कुरसी बचाने की ज्यादा चिंता है. डॉ यूसी मेहता, प्रखंड प्रभारी अमरदीप महाराज, रामसेवक जायसवाल, अशोक सिंह, हिमांशु महतो, चंद्र मोहन कपरदार, परमेश्वर नायक, कुंती देवी, वीणा देवी, संजीत कपरदार ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता अमरदीप महाराज ने की व संचालन कपिलेश्वर महतो ने किया. गोमिया में सभा में गिरिडीह लोक सभा के प्रभारी डॉ यूसी मेहता ने कहा कि जब जब युवाशक्ति जगी है तभी देश में सत्ता पर्वितन हुआ है. राजनीति में युवाओं के बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता. सभा की अध्यक्षता आजसु के वरीय नेता गिरधारी महतो ने की. गोमिया विधान सभा प्रभारी पार्टी के केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो ने दूसरे दलों से आये लोगों को माला पहना कर स्वागत किया. मंच का संचालन सतोष साव ने किया. सभा व धरना में कांति देवी, सुमित्र देवी, चंपा देवी, सुदेखा खातून, बिंदेश्वर महतो, तुलसी महतो, रमेश चौहान, नसरुल अंसारी आदि थे.

पेटरवार में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो ने की एवं मंच का संचालन प्रकाश कुमार महतो ने किया. यहां जेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ यूसी मेहता, मुकेश कुमार महतो, आशीष पाल, सिद्धेश्वर करमाली, मो अशरफ, मो इकबाल, अहसानुल अंसारी, रतन सेठी, श्रीधर महतो, अजित कुमार महतो, जयंती देवी, आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे

जरीडीह में प्रखंड मुख्यालय में जिलाध्यक्ष संतोष महतो ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार फेल है. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सचिवालय तक भ्रश्टाचार का बोलबाला है़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र महतो, अरुण महतो, अमरलाल महतो, रंजीत बरनवाल, दिलीप सिंह, गुलेज मिश्र, देवन कपरदार, आनंद महली, गौरीशंकर महतो, सुबोध कुमार, पंकज कुमार, शांति देवी, उषा देवी, जिरवा देवी, चरकी देवी, सुलोचना देवी, रहनी देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थ़े.

Next Article

Exit mobile version