सितंबर से पहले शुरू होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक : अनिल

बोकारो : अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से डाकघर में बैंक खोला जा रहा है. देश में इसके 650 ब्रांच खुलेंगे. पहले चरण में जनवरी के अंत तक हजारीबाग और रांची में जबकि मार्च में जमशेदपुर व धनबाद और सितंबर से पहले बोकारो में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत हो जायेगी. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:17 AM

बोकारो : अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के नाम से डाकघर में बैंक खोला जा रहा है. देश में इसके 650 ब्रांच खुलेंगे. पहले चरण में जनवरी के अंत तक हजारीबाग और रांची में जबकि मार्च में जमशेदपुर व धनबाद और सितंबर से पहले बोकारो में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत हो जायेगी. यह जानकारी झारखंड परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर अनिल कुमार ने दी. वह बुधवार को रांची से धनबाद जा रहे फिलाटेल ब्यूरो के उद्घाटन के दौरान में बोकारो के प्रधान डाकघर में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों पर आधारित स्पेशल कवर का विमोचन भी किया. वार्ता में सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, डाकपाल सोमनाथ मित्रा आदि डाककर्मी मौजूद थे.

26 एटीएम और 3000 माइक्रो एटीएम लगेंगे : अनिल कुमार ने कहा : डाकघर में देश में कुल 10,000 एटीएम जबकि एक लाख माइक्रो एटीएम जिसमें झारखंड के डाकघर में 26 एटीएम और 3000 माइक्रो एटीएम लगाये जायेंगे. झारखंड में करीब 800 माइक्रो एटीएम पहुंच गया है. इसे अगले सप्ताह तक लगा दिया जायेगा. बैंकिंग सोल्यूशंस की तकनीकी से पोस्ट बैंक को जोड़कर दूर दराज के गांवों में बैंकिंग सेवा दी जायेगी.

डाकिये भी होंगे हाइटेक, देंगे बैंकिंग सेवा : अनिल कुमार ने बताया कि डाकिये को पोस्ट बैंक के प्रारूप के अनुसार ढालने का प्रयास किया जा रहा है. हर डाकिये को एक छोटा सा हैंड हेल्ड मशीन भी दी जायेगी. इससे वे ग्राहकों को घर पर ही हर तरह की बैंकिंग सेवा दे सकेंगे.

क्रिसमस व नववर्ष के लिए डाकघर में विशेष प्रबंध : क्रिसमस और नववर्ष पर गिफ्ट आइटम की डिलिवरी के लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किया है. डाक विभाग लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सक्रिय है. पिछले कई वर्षों से त्योहारों पर विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. लोग केक व अन्य वस्तुएं डाक से एक-दूसरे को भेज सकेंगे. यह सर्विस मुख्य पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध होगी. इच्छुक लोग ग्रीटिंग कार्ड व अन्य गिफ्ट आइटम को प्रधान डाकघर के पोस्ट शॉपी से खरीद सकते हैं. उन्होंने क्रिसमस और नववर्ष पर मुबारकबाद देते हुए कहा : लोगों को डाक विभाग की इस सर्विस का लाभ उठाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version