सुरक्षा अभियंत्रण विभाग में नयी सुविधा

बोकारो. बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग परिसर में बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने नव-निर्मित ऊंचाई परीक्षण रिग का उद्घाटन किया. सेल संयंत्रों में पहली बार बीएसएल में यह सुविधा दी गयी है. ठेका कर्मियों को हाइट पास निर्गत करने से पूर्व उनकी दक्षता की जांच परीक्षण रिग में फुल बॉडी हार्नेस और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:18 AM
बोकारो. बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग परिसर में बुधवार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह ने नव-निर्मित ऊंचाई परीक्षण रिग का उद्घाटन किया. सेल संयंत्रों में पहली बार बीएसएल में यह सुविधा दी गयी है. ठेका कर्मियों को हाइट पास निर्गत करने से पूर्व उनकी दक्षता की जांच परीक्षण रिग में फुल बॉडी हार्नेस और फॉल अरेस्टर के माध्यम से की जाती है.

ऊंचाई परीक्षण रिग संयंत्र के ही स्ट्रक्चरल शॉप में बनायी गयी है. बीएसएल के सीइडी और एसआइजीएस विभाग के सहयोग से यह संरचना स्थापित की गयी है.

यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के उप महाप्रबंधक एसके सिंह, सहायक प्रबंधक राजेश कुमार व सुखदेव महतो की देख-रेख में संपन्न हुई. उद्घाटन के मौके पर महाप्रबंधक (सेवाएं) डी चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) एसके झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) वी देवराज, उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियंत्रण) ए रौतेला, उप महाप्रबंधक (सीईडी) केके गुप्ता, सुरक्षा अभियंत्रण विभाग के उप महाप्रबंधक एसके सिंह, सहायक महाप्रबंधक घनश्याम प्रसाद सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version