बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ”एटक” का प्रदर्शन
बोकारो: गेट पास को हथियार बना कर ठेकेदार व प्रबंधन ठेका मजदूरों का शोषण करता है. ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का लाभ भी नहीं दिया जाता. यह बात बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कही. यूनियन ने बुधवार को सात सूत्री मांग को लेकर बीएसएल एडीएम भवन के समक्ष प्रदर्शन […]
बोकारो: गेट पास को हथियार बना कर ठेकेदार व प्रबंधन ठेका मजदूरों का शोषण करता है. ठेका मजदूरों को मिनिमम वेज का लाभ भी नहीं दिया जाता. यह बात बोकारो इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ के रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कही.
यूनियन ने बुधवार को सात सूत्री मांग को लेकर बीएसएल एडीएम भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. श्री रामाश्रय ने कहा : यूनियन ठेका मजदूरों की लड़ाई लड़ेगी. प्रबंधन को ठेकेदार को बदलने की जरूरत है. ताकि मजदूरों का शोषण बंद हो. एके अहमद, ब्रजेश कुमार, एचपी राय, नरेंद्र कुमार, गोपाल ठाकुर, एसपी सिंह, प्राण सिंह, आनंद, मोइन आलम, समीम, जितेंद्र कुमार रवि, पप्पू, सुमित, कालीचरण मुंडा, अनिल मुस्ताक, रंजीत, अजय सिंह, रामाशीष सिंह आदि मौजूद थे.