पूछताछ के बाद गुड्डू राय को बोकारो पुलिस ने छोड़ा
बोकारो. नया मोड़ से हिरासत में लिये गये बिहार के गोपालगंज निवासी गुड्डू राय को बीएस सिटी थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी अजय कुमार ने नया मोड़ में घेराबंदी कर गुड्डू राय को मंगलवार की शाम हिरासत में लिया था. गुड्डू राय को हिरासत में […]
सिटी डीएसपी ने बताया : गुड्डू राय की कार में अवैध हथियार व गोली होने की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना पर नया मोड़ में घेराबंदी कर कार का इंतजार किया जा रहा था. कुछ देर के बाद गुड्डू राय अपने तीन सहयोगियों के साथ कार से नया मोड़ पहुंचा. यहां पुलिस ने कार सहित सभी लोगों को हिरासत में ले लिया.
थाना पहुंच कर कार व कार में बैठे सभी लोगों की तलाशी ली गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला. गुड्डू राय के संबंध में बिहार पुलिस से भी बातचीत की गयी. बिहार पुलिस ने भी उसे किसी मामले में फरार होने की बात से इनकार किया है. इस कारण गुड्डू राय व उसके सहयोगियों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया. गुड्डू राय के खिलाफ बीएस सिटी थाना में वर्ष 2003 में लोहा व्यवसायी अशोक चौधरी की हत्या का मामला दर्ज हुआ था. उक्त मामले में भी उसे न्यायालय द्वारा साक्ष्य के अभाव में पहले ही रिहा कर दिया गया है.