न्यायालय में यह मामला पोक्सो केस संख्या 19/16 व महिला थाना कांड संख्या 04/16 के तहत चल रहा था. बालिका जमशेदपुर में अपनी नानी के पास रहती थी. सेक्टर नौ में रहने वाली उसकी मामी उसे घरेलू काम के लिए उसे लेकर बोकारो चली आयी थी.
मामी के प्रताड़ना से तंग होकर बालिका घर से भाग गयी थी. स्थानीय लोगों ने बालिका को हरला थाना के हवाले किया था. पुलिस ने बालिका को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया था. बाल कल्याण समिति ने बालिका को कैलाश नगर स्थित अनाथालय में रखवाया था. यहां बालिका छह माह से रह रही थी. सजायाफ्ता कर्मी शादी करने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने लगा. पीड़िता फिलहाल देवघर स्थित महिला रिमांड होम में रह रही है.