ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन उमवि धावाटांड़. विद्यालय में नहीं आये शिक्षक, आक्रोश

परसबनी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ में शनिवार को एक भी शिक्षक के नहीं आने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. वरीय अधिकारियों से दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की. नावाडीह : मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो व मुखिया रामपुकार महतो विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 5:35 AM

परसबनी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ में शनिवार को एक भी शिक्षक के नहीं आने से नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. वरीय अधिकारियों से दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की.

नावाडीह : मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो व मुखिया रामपुकार महतो विद्यालय पहुंचे तथा बीइइओ महेंद्र सिंह से दूरभाष पर बात कर शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा. शनिवार को सुबह आठ बजे से 11:30 बजे तक विद्यालय चलना था. लेकिन दस बजे तक विद्यालय में एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं था. लगभग 11 बजे विद्यालय सचिव सह पारा शिक्षक राजेश वर्मा व ओमप्रकाश पंडित विद्यालय पहुंचे.
विद्यालय सचिव ने बताया कि सरकारी शिक्षक श्यामपद महतो बीआरसी में ट्रेनिंग और राजेंद्र गौराई बीइइओ के साथ भ्रमण में गये हैं. वह स्वयं सुरही बच्चों के लिए कपड़ा लाने गये थे. श्री पंडित बिरनी किसी कार्य से गये थे. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षकों द्वारा मनमानी की जा रही है. राशि मिलने के बाद भी वर्षों से स्कूल भवन की रंगाई-पुताई नहीं की गयी है. प्रमुख ने स्कूल में एमडीएम की जांच की तो बच्चों को अल्पाहार तक नहीं दिया गया था तथा दोपहर में खिचड़ी के जगह पीला भात मिला. मौके पर प्रबंधन समिति अध्यक्ष चित्तरंजन सिंह, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, बबलू टुडू, प्रकाश किस्कू, सुरेश मरांडी, मुन्ना मरांडी, मोती सिंह, गीता देवी, द्रौपदी देवी, सुरजमुनी देवी, करमी देवी, भाभी देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version