उपभोक्ता संरक्षण समिति का अायोजन स्वयंसेवी संस्थाओं से अिभयान से जुड़ने की अपील
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो स्टेशन काउंटर नंबर आठ तथा नौ कैशलेस सुविधा शुरू हो गयी है. शनिवार को पीओस मशीन का उद्घाटन किया गया. टिकट के लिये यात्री नकद के बजाय एटीएम या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा बोकारो सिटी काउंटर में दो तथा चास के एक काउंटर पर कैशलेस की […]
बालीडीह : दपू रेलवे बोकारो स्टेशन काउंटर नंबर आठ तथा नौ कैशलेस सुविधा शुरू हो गयी है. शनिवार को पीओस मशीन का उद्घाटन किया गया. टिकट के लिये यात्री नकद के बजाय एटीएम या डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. इसके अलावा बोकारो सिटी काउंटर में दो तथा चास के एक काउंटर पर कैशलेस की सुविधा मुहैया करायी गयी है. सीनियर डीसीएम श्री भास्कर ने कहा : बोकारो, पुरूलिया, आद्रा, वरनपूर व बांकुड़ा में पीओएस मशीन लगा दिया गया है.
बोकारो : जन शिक्षण संस्था बोकारो ने डिजिटल वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत शनिवार को चास स्थित जेएसएस भवन में लोगों को डिजिटल लेन-देन के तरीकों और इसके लाभों से अवगत कराया. केनरा बैंक के तकनीकी विशेषज्ञ दीपक कुमार ने डेबिट कार्ड के प्रयोग और इसकी सुरक्षा के बारे में कार्डधारियों को प्रशिक्षण दिया. संस्थान निदेशक रूपेश कुमार अंबष्ठ ने कहा : डिजिटल साक्षरता अभियान 12 जनवरी तक अलग-अलग प्रखंडों में चलेगा. सपोर्ट के जिला कार्यक्रम समन्वयक बिनोद कुमार सिंह, आइना के सचिव हरेंद्र कुमार, नेहा पराशर, लेखा पदाधिकारी हरिशंकर शर्मा, पार्थसारथी, सुमित कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया.