केक काट मनाया वाजपेयी का जन्मदिन
भाजपा. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने मनायी खुशी सेक्टर वन में केक काट कर जन्मदिन मनाते भाजपाई. बोकरो : सेक्टर वन स्थित सांसद कार्यालय में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मौके पर भाजपा नेताओं ने केक काटा व श्री वाजपेयी के चित्र को केक स्पर्श करा […]
भाजपा. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर भाजपाइयों ने मनायी खुशी
सेक्टर वन में केक काट कर जन्मदिन मनाते भाजपाई.
बोकरो : सेक्टर वन स्थित सांसद कार्यालय में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. मौके पर भाजपा नेताओं ने केक काटा व श्री वाजपेयी के चित्र को केक स्पर्श करा कर एक -दूसरे को खिलाया. नेताओं ने कहा : देश को गति देने का काम श्री वाजपेयी जी ने किया. सबसे चहेते प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें याद किया जाता है. मौके पर रोहितलाल सिंह, घनश्याम सिंह, कृष्ण कुमार मुन्ना, भरत सिंह, दिलीप चौबे, दिलीप श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, मधु सिंह, विश्वनाथ दत्ता, अशोक कुमार, रीतु रानी सिंह, अर्चना सिंह, उपेंद्र पांडेय, विंदा सिंह, मयंक सिंह, कुंजबिहारी पाठक, विक्की सिंह, सचिन कुमार, अमित सिंह आदि मौजूद थे.
चास नगर उत्तरी मंडल कार्यालय में मना जन्म दिन : दूसरी ओर भाजपा के चास नगर उत्तरी मंडल कार्यालय में पन्नालाल कांदू की अध्यक्षता में जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान गरीबों के बीच कंबल वितरण भी किया गया. मौके पर शिव शंकर राय, बुद्धेश्वर घोषाल, लालू मोदक, राज सिंह, प्रकाश प्रमाणिक, रमेश कुमार, राघव दे, हराधन आचार्य, हारू झरियात, मनोज बाउरी, राजेंद्र बाउरी, राजेश घोषाल आदि मौजूद थे. वहीं हरला मंडल भाजपा की ओर से ग्लैक्सी पब्लिक स्कूल में जयंती मनायी गयी. मौके पर रोहितलाल सिंह, एनके राय, राजेंद्र महतो, आरती राणा, योगेंद्र कुमार, ललन कुमार, कमलेश राय, शंकर रजक, धर्मवीर सिंह, सुनीता दास, मुकुल ओझा, जेके सिंह, राम सुमेर सिंह सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.
बोकारो विकास फोरम ने बांटी मिठाई : बोकारो विकास फोरम की ओर से रितुडीह सोनाटांड़ स्थित कार्यालय में केक काटकर मिठाई बांटी गयी. अध्यक्षता अनिल सिंह ने किया. मौके पर राजेश जायसवाल, डॉ रेशमी, मो मुलतान, इसुफ अंसारी, प्रकाश, मनोज कुमार, राजेश साह, विकास मुंडा, मिलन कुमार, धनेश्वर कपरदार आदि मौजूद थे.
तलगड़िया. चास प्रखंड भाजपा बांधडीह कार्यालय में देश रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन मनाया गया. मौके पर भाजपा किसान मोरचा उपाध्यक्ष संटू राय, जितेंद्र खवास, छुटू पाठक, किशोर तिवारी, हीरालाल, पप्पू कुमार, शिशिर कुमार आदि मौजूद थे.
पेटरवार. पेटरवार पंचायत के जमाबाड़ी स्थित सामुदायिक भवन में समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया गया. मौके पर क्षेत्र के असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गये. पंचायत की मुखिया उषा प्रभात एवं प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल ने केक काटकर अपनी खुशियों का इजहार करते हुए पूर्व पीएम की दीर्घायु की कामना की. मौके पर भाजपा जिला मंत्री अनिल स्वर्णकार, संजय कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार गुप्ता, दीपक प्रभात, प्रदीप कुमार नायक, मुक्ता देवी, ज्योति देवी, सुधा देवी, शकुंतला देवी, रंजित प्रसाद सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
चंदनकियारी. चंदनकियारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन के तीनों मंडल में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया. चंदनकियारी भाजपा पार्टी कार्यालय में चंदनकियारी मंडल अध्यक्ष उमेश महथा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटा. वहीं अमलबाद मंडन अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ भोजुडीह स्थित भाजपा कार्यालय में केक काटा. बरमसिया मंडल अध्यक्ष रमन महथा ने भी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यालय में अटल जी की जन्म दिन मनाया. मौके पर देवेंद्र पांडेय, गौतम दे, विमल पाल, स्वपन सिन्हा, संजय सिंह, गुलू राय, सुचंद रजवार, धीरज वर्णवाल, ठाकुर महथा, सीताराम महथा, राजीव महथा, अमलबाद मंडल के राधेश्याम सिंह, धनु महथा, सागर लाल महथा, समरेश महथा, विजय दसौंधी, सुभाष महतो, बादल मिश्रा, विश्वनाथ महथा, बिजय सिंह, किसान बाउरी, रसराज महतो, कमल ठाकुर, तपन चटर्जी, बरिमसया मंडल के प्रदीप मांझी, अशोक महतो, सुभाष गोप, ब्योमकेश सिंह, बबलू सिंह, कुंतल बनर्जी, सुभाष सिंह, डॉक्टर गोप, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.
जैनामोड़. जैनामोड़ स्थित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो के आवासीय कार्यालय में रविवार की शाम को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. मौके पर प्रखंड के उपप्रमुख रमाकांत महतो, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, कमलेश ठाकुर, जगतपति सिंह, बलराम रवानी, संतोष जायसवाल, प्रेम प्रकाश महतो, दीपक बनर्जी, मेघनाथ गोस्वामी, राजेंद्र मुर्मू, नसरुल्ला अंसारी, सुमन सिंह, हीरालाल महतो आदि मौजूद थे.