profilePicture

शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

बोकारो: नव वर्ष के दौरान खुलेआम सार्वजनिक स्थल पर शराब हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में जिले के एसपी वाइएस रमेश ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एसपी ने शांति पूर्ण माहौल में नव वर्ष संपन्न कराने के लिए बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:10 AM

बोकारो: नव वर्ष के दौरान खुलेआम सार्वजनिक स्थल पर शराब हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. इस संबंध में जिले के एसपी वाइएस रमेश ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एसपी ने शांति पूर्ण माहौल में नव वर्ष संपन्न कराने के लिए बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान एसपी ने कहा : नव वर्ष की खुशी मनाने के दौरान लोग खुलेआम पिकनिक स्पॉट व अन्य स्थान पर शराब का सेवन करते हैं.

ऐसी स्थिति में छेड़खानी, मारपीट व अन्य घटनाएं बढ़ जाती है. पुलिस को नव वर्ष के दौरान पिकनिक स्पॉट पर शराब का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूल करने का निर्देश दिया गया है.

एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिस स्थान पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. वहां पुलिस कर्मी सादे लिवास में भीड़ पर नजर रखेंगे. नये वर्ष के आगमन के दौरान पुलिस को रात के समय विशेष तरीके से शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस इस बार रात के समय सभी होटल, क्लब आदी की भी औचक जांच कर सकती है. क्लब व होटल में अवैध तरीके से शराब पिलाने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version