आइटीआइ मोड़ से उकरीद मोड़ तक 7.54 करोड़ से बनेगा पथ
बोकारो: बोकारो विधायक बिरंची नारायण की अनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग द्वारा आइटीआइ मोड़ चास से उकरीद मोड़ नौ किमी लंबा पथ बनेगा. पथ निर्माण की निविदा निकलने पर भाजपा चास नगर उतरी व दक्षिणी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धर्मशाला मोड़ चास पर आतीशबाजी कर हर्ष जताया. पथ सात करोड़ 27 लाख 54 हजार 624 […]
बोकारो: बोकारो विधायक बिरंची नारायण की अनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग द्वारा आइटीआइ मोड़ चास से उकरीद मोड़ नौ किमी लंबा पथ बनेगा. पथ निर्माण की निविदा निकलने पर भाजपा चास नगर उतरी व दक्षिणी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को धर्मशाला मोड़ चास पर आतीशबाजी कर हर्ष जताया. पथ सात करोड़ 27 लाख 54 हजार 624 की लागत से बनाया जायेगा. विधायक ने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण का आग्रह किया था.
हर्ष व्यक्त करने वालों में जिला बीस सूत्री सदस्य संजय त्यागी, कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, चास नगर दक्षणी अध्यक्ष धीरज झा, चास नगर उतरी अध्यक्ष पन्ना लाल कांदू, को-ऑपरेवटिव मंडल अध्यक्ष अवधेश यादव, अजय सिंह, शिवजी दुबे, मंतोष ठाकुर, रंजीत बरनवाल, विक्की राय, शिव शंकर राय, धर्मेंद्र महथा, राज सिंह, माथुर मंडल, रितुरानी सिंह, गोविंद गोप, लालू मोदक, गणेश महथा, संतोष श्रीवास्तव, दीपक बाउरी आदि शामिल हैं.