Advertisement
एक सपना पूरा… एक अभी भी अधूरा
बोकारो: उच्च शिक्षा के मामले में बोकारो का एक सपना पूरा हुआ. एक अभी भी अधूरा है. वर्ष 2016 में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार की ओर से लगातार घोषणा व आश्वासन का दौर जारी है. गुरु गोविंद एजुकेशन सोसाइटी की ओर […]
बोकारो: उच्च शिक्षा के मामले में बोकारो का एक सपना पूरा हुआ. एक अभी भी अधूरा है. वर्ष 2016 में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. मेडिकल कॉलेज को लेकर सरकार की ओर से लगातार घोषणा व आश्वासन का दौर जारी है. गुरु गोविंद एजुकेशन सोसाइटी की ओर से कांड्रा में इंजीनियरिंग कॉलेज चलाया जा रहा है. स्नातकोत्तर को छोड़ कर बोकारो को कुछ खास नहीं हासिल हुआ. अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बोकारो स्टील सिटी कॉलेज विभावि का सिरमौर बना.
दो कॉलेजों को नैक ने दिया बी ग्रेड का दर्जा : नैक की टीम ने बोकारो स्टील सिटी कॉलेज व चास कॉलेज चास का दौरा किया. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में तत्कालीन प्राचार्य डॉ एसपी शर्मा व प्रोफेसर इंचार्ज डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह, चास कॉलेज चास में प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने टीम को सभी जानकारी उपलब्ध करायी. पड़ताल के बाद सुविधाओं को देखते हुए नैक ने दोनों कॉलेजों को बी ग्रेड दिया. इससे दोनों सरकारी कॉलेजों की गरिमा बढ़ी है. विद्यार्थियों के लिए 20-20 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण शुरू किया गया. कॉलेज कैंपस को वाई-फाई जोन बनाया गया है. एकेडमिक सुविधा भी बढी है.
छात्र नेता चुने जाने पर कॉलेजों में हलचल बढ़ी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से काफी दिनों के बाद छात्र संघ का चुनाव कराया गया. छात्र नेताओं चुनाव के बाद हलचल बढ़ी. छात्रों की सुविधाओं को लेकर आवाज भी मुखर होने लगी है. दोनों सरकारी कॉलेज के छात्र नेताओं ने कॉलेज कैंपस में बने छात्रावास का दौरा किया. समस्याओं को दूर करने को ले कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से पहल भी शुरू कर दी है.
चास कॉलेज चास में पुस्तकों का बढ़ा भंडार
चास कॉलेज चास के पुस्तकालय में पुस्तकों का भंडार 35 हजार कर दिया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है ताकि किसी भी समस्या को विवादित बनने से रोका जा सके. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में लगभग सात हजार व चास कॉलेज चास में लगभग छह हजार स्टूडेंट है. बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में स्नातकोत्तर तक की होती है पढ़ाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement