9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-दो बार हुए शिलान्यास पर जतायी आपत्ति

जैनामोड़ : झारखंड कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक जैनामोड़ स्थित अशोक कुमार मंडल के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार मंडल ने की. बैठक में शुक्रवार की देर शाम को जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन परिसर में सीएम द्वारा पावर ग्रिड का ऑनलाइन शिलान्यास व बेरमो […]

जैनामोड़ : झारखंड कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक जैनामोड़ स्थित अशोक कुमार मंडल के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता झारखंड प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक कुमार मंडल ने की. बैठक में शुक्रवार की देर शाम को जैनामोड़ विद्युत सब स्टेशन परिसर में सीएम द्वारा पावर ग्रिड का ऑनलाइन शिलान्यास व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल द्वारा स्थल पर रखी गयी आधारशिला को हास्यास्पद बताया गया.

काम पूरा करके लिया जा सकता था श्रेय : कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री मंडल ने कहा कि गत 2013 में ही इस पावर ग्रिड का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया था. बावजूद इसके आनन-फानन में पावर ग्रिड निर्माण का श्रेय लेने के लिए मौजूदा सरकार ने दुबारा शिलान्यास करवाया. झारखंड प्रदेश ओबीसी प्रकोष्ठ के गिरिडीह प्रभारी रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर वर्तमान सरकार को पावर ग्रिड बनाने का श्रेय लेना ही था, तो तात्कालीन मंत्री श्री सिंह द्वारा रखी गयी आधारशिला के बाद काम को शीघ्र पूरा करके भी लिया जा सकता था. मौके पर श्रीमती आशा देवी, नागेश्वर तांती, सुंदरलाल गोस्वामी, सिकंदर गोस्वामी, रामविलास प्रजापति, श्रीकांत मंडल, गोपाल चंद्र मंडल, हीरा प्रसाद चंद्रवंशी, लाल मोहन नायक, बबलू मंडल, सपन कुमार मंडल, गौतम कुमार, उमा शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे.
पहले भूमि आवंटित हुई थी. उसे भूमि पूजन कहा जा सकता है, लेकिन फरवरी 2016 में वर्क ऑर्डर मिला. इसलिए अब शिलान्यास हुआ.
संदीप तिर्की, अधिकारी, विद्युत संचरण विभाग धनबाद.
जैनामोड़ में पावर ग्रिड बनवाने का श्रेय कोई भी लाख लेना चाहें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता को भली भांति मालूम है कि यह किसके प्रयास से बन रहा है.
राजेंद्र प्रसाद सिंह, तत्कालीन ऊर्जा मंत्री, झारखंड सरकार सह तत्कालीन विधायक, बेरमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें