पीएनबी ने गर्म कपड़ा व कंप्यूटर दान कर मनाया नया साल का जश्न
बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक, बोकारो मंडल की ओर से नये साल के मौके पर सीएसआर फंड से मानव सेवा आश्रम को 40 जोड़ा जूता-मोजा और दो कंप्यूटर दिये गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख जीआर सोनी ने कहा कि बैंक का मकसद सिर्फ ग्राहकों को जोड़ना नहीं, बल्कि समाज से जुड़ना भी है. […]
बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक, बोकारो मंडल की ओर से नये साल के मौके पर सीएसआर फंड से मानव सेवा आश्रम को 40 जोड़ा जूता-मोजा और दो कंप्यूटर दिये गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल प्रमुख जीआर सोनी ने कहा कि बैंक का मकसद सिर्फ ग्राहकों को जोड़ना नहीं, बल्कि समाज से जुड़ना भी है. चीफ मैनेजर बैरागी कन्हर, विमल कुमार शर्मा, दीपक गुप्ता, अविनाश कुमार, दिनानाथ बागे, आनंद बिहारी साव आदि मौजूद थे.