अब तत्काल टिकट लेना होगा आसान
बोकारो: बोकारो स्टेशन और दूसरे रेलवे टिकट काउंटर पर तत्काल के वक्त शांति दिखेगी. न कतार में खड़े होने की जरूरत होगी और न ही लोगों से झगड़ना पड़ेगा. रेलवे अपने मुसाफिरों के लिए एसएमएस टोकन प्रणाली लागू करने जा रही है. आपको अगर कल तत्काल की टिकट चाहिए तो आप आज ही एक एसएमएस […]
बोकारो: बोकारो स्टेशन और दूसरे रेलवे टिकट काउंटर पर तत्काल के वक्त शांति दिखेगी. न कतार में खड़े होने की जरूरत होगी और न ही लोगों से झगड़ना पड़ेगा. रेलवे अपने मुसाफिरों के लिए एसएमएस टोकन प्रणाली लागू करने जा रही है.
आपको अगर कल तत्काल की टिकट चाहिए तो आप आज ही एक एसएमएस कर अपनी परेशानी दूर कर लें. यह ठीक उसी तरह होगा, जैसे आप सुबह-सुबह या देर रात से हीं काउंटर के पास नंबर लगाते हैं. इसके लागू होने के बाद यात्री निर्धारित नंबर पर कॉल करेंगे और उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिये बुकिंग विंडो का टोकन नंबर आ जायेगा. इसी नंबर के आधार पर बुकिंग विंडो से तत्काल टिकटों की बिक्री की जायेगी.
क्या है एसएमएस टोकन प्रणाली
अगर आपको कल तत्काल में टिकट लेना है तो आप निर्धारित नंबर पर एसएमएस करें. उसी समय आपके मोबाइल पर एक नंबर आयेगा. अगले दिन जब आप काउंटर पर जायेंगे तो उसी नंबर के आधार पर आपके टिकट लेने की बारी आयेगी. नंबर टिकट काउंटर पर डिसप्ले किया जायेगा. जैसे आपको कल जाना है. आप निर्धारित नंबर पर एसएमएस करेंगे. आपको नंबर मिलता है 22. मतलब अगले दिन के लिए आप तत्काल टिकट के लिये कतार में हो गये. आपको 22वें नंबर पर टिकट मिलेगा.