डीए बेसिक में मर्ज होगा!

बोकारो: सरकार जल्द ही बेसिक सैलरी और डीए का विलय करने जा रही है. केंद्र के अधिकारियों के बाद लोक उपक्रमों के अधिकारियों का बेसिक डीए के साथ मर्ज कर दिया जायेगा. इससे बेसिक में बढ़ोत्तरी होगी. बेसिक में बढ़ोत्तरी का सीधा प्रभाव ग्रॉस सैलेरी पर पड़ेगा. डीए मजर्र की खबर से बीएसएल सहित सेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:52 AM

बोकारो: सरकार जल्द ही बेसिक सैलरी और डीए का विलय करने जा रही है. केंद्र के अधिकारियों के बाद लोक उपक्रमों के अधिकारियों का बेसिक डीए के साथ मर्ज कर दिया जायेगा. इससे बेसिक में बढ़ोत्तरी होगी. बेसिक में बढ़ोत्तरी का सीधा प्रभाव ग्रॉस सैलेरी पर पड़ेगा. डीए मजर्र की खबर से बीएसएल सहित सेल अधिकारियों में हर्ष का माहौल है.

अधिकारियों की पुरानी मांग : अधिकारियों की पुरानी मांग रही है कि लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए उनकी बेसिक सैलरी और डीए को आपस में विलय कर दिया जाये. ऐसा होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ताें में भी उसी अनुपात से बढ़ोत्तरी हो जायेगी. बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2014 से लागू होंगी.

जल्द होगी सेफी की बैठक : सेफी की नवगठित कमेटी की बैठक बहुत जल्द होगी. उससे पहले सेफी के पदाधिकारी सेल चेयरमैन से मुलाकात करेंगे. यह जानकारी सेफी के महासचिव सह बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने दी.

जीएम प्रोमोशन लिस्ट 26 के बाद : बीएसएल सहित सेल में जीएम प्रोमोशन लिस्ट 26 के बाद निकलेगा. 26 फरवरी को सेल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक नयी दिल्ली में होगी. उसके बाद ही जीएम की प्रोमोशन लिस्ट निकलेगी. बोकारो में लगभग दो दर्जन व सेल में लगभग 50 अधिकारी इसके इंतजार में हैं.

डीए मजर्र की बात हो गयी है. बहुत हद तक संभावना है कि एक सप्ताह के भीतर सरकार की ओर से इसकी घोषणा कर दी जायेगी. यह डेढ़-दो वर्ष पहले हीं हो जाना चाहिए था. सात साल के बाद यह हो रहा है. इससे अधिकारियों का बेसिक बढ़ जायेगा. डीए मजर्र के बाद पेंशन लागू करने के लिए प्रयास तेज किया जायेगा. उसके बाद इ-1 व ई-2 के पे स्केल पर बात की जायेगी. सेफी की बैठक फरवरी के अंत या मार्च के फस्र्ट वीक में होगी.

एके सिंह, महासचिव, सेफी सह अध्यक्ष बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन

Next Article

Exit mobile version