सना फरार,‘‘मेंटल’’ मुश्किल में
सलमान खान की फिल्म ‘‘ मेंटल ’’ में नायिका की भूमिका कर रही अभिनेत्री सना खान को फरार घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. सना खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के शादी प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने पर 15 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण […]
सलमान खान की फिल्म ‘‘ मेंटल ’’ में नायिका की भूमिका कर रही अभिनेत्री सना खान को फरार घोषित कर दिया गया है. पुलिस ने आज यह जानकारी दी. सना खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के शादी प्रस्ताव को अस्वीकार कर देने पर 15 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का कथित तौर पर प्रयास किया.
नवी मुंबई ने इस सिलसिले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में सना खान का रिश्तेदार नावेद खान (22) और उसके तीन मित्र क्षितिज दुबे (22), विस्मित आमरे (23) और 17 साल का एक किशोर शामिल है. तुरभे थाने के इंस्पेक्टर पांडुरंग सावंत ने यहां कहा कि 25 वर्षीय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी टीमें मुंबई में सना के आवास पर गयी थीं लेकिन वह वहां नहीं थीं.’’ सना के भूमिगत हो जाने से फिल्म मेंटल की शूटिंग कथित तौर पर बाधित हुयी है. पुलिस के अनुसार पीड़ित नवीं कक्षा की छात्र है और पिछले साल नवंबर में उसकी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए नावेद से मित्रता हुयी. बाद में दोनों मिलने लगे. कुछ महीनों बाद नावेद ने उसे शादी का प्रस्ताव किया लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया. नावेद शादी के लिए उस पर जोर देता रहा.
सावंत ने बताया कि 30 अप्रैल को जब लड़की घर लौट रही थी, नावेद ने उसे रोक कर एक बीएमडब्ल्यू कार में अंदर खींचने का प्रयास किया. उस समय कार सना ही चला रही थी और नावेद के साथ उसके तीन मित्र भी थे. उन्होंने कहा कि लड़की अपनी जान बचाने में कामयाब रही और अपने घर की ओर भागी. वहां नावेद और उसके साथी पहले से ही मौजूद थे. वहां उनके बीच गरमागरम बहस हुयी. सावंत ने बताया कि लडकी की मां ने एक मई को पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करायी. चारों लड़कों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सना मामले में वांछित है. सना और गिरफ्तार अन्य आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.