दूसरे एटीएम में भी काम करेगा डाक विभाग का कार्ड

बोकारो: नये साल में डाक विभाग के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला है. वे डाक विभाग के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. वहीं बैंकों के कार्ड भी डाकघर के एटीएम में काम करेगा. उक्त जानकारी सोमवार को सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने दूरभाष पर प्रभात खबर को दी. कहा : डाक विभाग का एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2017 8:46 AM

बोकारो: नये साल में डाक विभाग के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला है. वे डाक विभाग के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे. वहीं बैंकों के कार्ड भी डाकघर के एटीएम में काम करेगा. उक्त जानकारी सोमवार को सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय ने दूरभाष पर प्रभात खबर को दी. कहा : डाक विभाग का एटीएम इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त चार्ज नहीं कटेगा.

वैसे किसी अन्य बैंक के एटीएम का प्रयोग करने पर निर्धारित राशि खाताधारक के खाते से कट जाती है. ऐसे में खाताधारक की कोशिश होती है कि वह अपने बैंक के एटीएम से ही धन निकासी करे. डाक विभाग का सेक्टर-2 प्रधान डाकघर के बाहर में मात्र एक एटीएम है. इसलिए डाक विभाग के एटीएम धारकों को अधिकांश अन्य बैंकों के एटीएम का सहारा लेना पड़ेगा. इसलिए डाक विभाग अपने खातेदारों को यह सुविधा नि:शुल्क ही उपलब्ध करायेगा.

10 मिनट में एटीएम कार्ड उपलब्ध

श्री राय ने बताया : डाकघर में नया बचत खाता मात्र 50 रुपये में खुल रहा है. इसके साथ 10 मिनट में एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्ष 2017 में अधिक से अधिक खाताधारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिये जायेगा. साथ ही विभाग देश भर में अपने एटीएम की संख्या बढ़ायेगा. वहीं डाक विभाग के कार्ड से अब ऑनलाइन खरीदारी भी की जा सकती है. बैकिंग सेवा से जुड़े उपभोक्ता डेबिट कार्ड से शॉपिंग कर सकेंगे. बिजली बिल भी भर सकेंगे. एटीएम से एक बार में 4,500 रुपये तक की निकासी होगी.

Next Article

Exit mobile version