Advertisement
बगल की दुकान का एक दर्जन ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास
बोकारो/चास : चास के मेन रोड स्थित जेवर दुकान ठाकुर ज्वेलर्स का ताला तोड़ कर चोरों ने 1.20 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी चुरा ली. ठाकुर ज्वेलर्स के ठीक बगल में मौजूद मोदक ज्वेलर्स का भी 13 ताला तोड़ दिया, लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने में वे सफल नहीं हो सके. […]
बोकारो/चास : चास के मेन रोड स्थित जेवर दुकान ठाकुर ज्वेलर्स का ताला तोड़ कर चोरों ने 1.20 लाख रुपये मूल्य के जेवर व नकदी चुरा ली. ठाकुर ज्वेलर्स के ठीक बगल में मौजूद मोदक ज्वेलर्स का भी 13 ताला तोड़ दिया, लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने में वे सफल नहीं हो सके. घटना बुधवार की रात की है. सूचना पाकर चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की. इंस्पेक्टर ने चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को कुछ दिनों में गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया है. उन्होंने ज्वेलर्स दुकान के मालिक को सुरक्षा के लिहाज से दुकान के बाहर व अंदर सीसी टीवी कैमरा लगाने की भी सलाह दी है.
कैसे हुई घटना : ठाकुर ज्वेलर्स के मालिक पप्पू कुमार ठाकुर ने बताया : प्रतिदिन की भांति वह बुधवार की रात को दुकान में ताला बंद कर घर गये थे. सुबह के समय स्थानीय लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर मोबाइल फोन पर सूचना दी. वह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का सभी ताला टूटा हुआ है.
दुकान के अंदर रखे अलमारी को तोड़ कर अपराधियों ने एक लाख का जेवर व 20 हजार नकद चुरा लिया. ठाकुर ज्वेलर्स के ठीक बगल में राम दास मोदक का ज्वेलर्स दुकान है. उक्त दुकान को भी अपराधियों ने अपना निशाना बनाने का प्रयास किया. दुकान के शटर व ग्रील में लगे 13 ताला को तोड़ा गया है लेकिन फिर भी दुकान का शटर नहीं खुल सका. इस कारण मोदक ज्वेलर्स में चोरी करने में चोर सफल नहीं हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement