17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आदिवासी विधायक संशोधन वापस करायें, नहीं तो सरकार बदल देंगे”

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने की प्रेस से बातचीत 28 जनवरी को दुमका में होगी विशाल जनसभा बोकारो : झारखंड विस में 28 आदिवासी विधायक हैं, जबकि टीएसी में 19 आदिवासी विधायक हैं. इनकी मंजूरी के बिना सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं हो सकता है. 28 विधायक संशोधन को निरस्त करें. अन्यथा आदिवासी […]

पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने की प्रेस से बातचीत
28 जनवरी को दुमका में होगी विशाल जनसभा
बोकारो : झारखंड विस में 28 आदिवासी विधायक हैं, जबकि टीएसी में 19 आदिवासी विधायक हैं. इनकी मंजूरी के बिना सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन नहीं हो सकता है.
28 विधायक संशोधन को निरस्त करें. अन्यथा आदिवासी समाज उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर कर देगी. यह बात पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने कही. वह गुरुवार को नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री मुर्मू ने कहा : सीएनटी व एसपीटी एक्ट व डोमिसाइल में संशोधन के खिलाफ 28 जनवरी को दुमका में विशाल जनसभा की जायेगी. आयोजन आदिवासी सेंगेल अभियान व छात्र समन्वय समिति की ओर से होगा.
जमशेदपुर की घटना गुस्सा दिखाता है : श्री सालखन ने कहा : डोमिसाइल व सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के बाद मूलवासी व आदिवासी में गुस्सा है. साल के शुरुआत में ही जमशेदपुर में मुख्यमंत्री के साथ हुई घटना इसी गुस्सा को दर्शाता है. कहा : समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं होती, लेकिन मरता क्या नहीं करता वाली स्थिति होने के बाद यह सब हो रहा है. मुख्यमंत्री को गुस्सा को समझकर संशोधन वापस लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें