नोटबंदी के खिलाफ भाकपा का पोल खोल-हल्ला बोल

विकास नगर कॉलोनी, सेक्टर 01 में कार्यक्रम बोकारो : नोटबंदी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को पोल खोल-हल्ला बोल अभियान चलाया. सेक्टर-एक स्थित विकास नगर कॉलोनी में आयोजित अभियान में नोटबंदी से जनता को हुए नुकसान के बारे में बताया गया. राज्य कार्यकारिणी के पीके पांडेय ने कहा : नोटबंदी के बाद जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 5:47 AM

विकास नगर कॉलोनी, सेक्टर 01 में कार्यक्रम

बोकारो : नोटबंदी के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रविवार को पोल खोल-हल्ला बोल अभियान चलाया. सेक्टर-एक स्थित विकास नगर कॉलोनी में आयोजित अभियान में नोटबंदी से जनता को हुए नुकसान के बारे में बताया गया.
राज्य कार्यकारिणी के पीके पांडेय ने कहा : नोटबंदी के बाद जनता के पास आर्थिक मंदी छा गयी. पैसा के अभाव में शादी रूक गयी. कोई इलाज को तरसा, दिहाड़ी मजदूरों की नौकरी चली गयी. 125 लोग की मौत हुई. लेकिन, सरकार घमंड में चूर है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा : सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर पीठ थपथपा रही है.
लेकिन, ग्रामीण व गरीब तबका के लोग आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित के लिए काम कर रही है. माल्या को बैंक का पैसा लेकर विदेश जाने दे दिया गया. अंबानी व अडानी को लाभ पहुंचाया जा रहा है. अच्छे दिन का ख्वाब दिखा कर, गरीबों को पंक्ति में खड़ा कर दिया गया. स्वयंबर पासवान, एम शर्मा, विद्याभूषण समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version