BOKARO NEWS : बेरमो के 9231 कर्मियों को मिलेगा बोनस में 86.54 करोड़ रुपया

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में तीनों एरिया के 9231 सीसीएल कर्मियों को बोनस में 86.54 करोड रुपये मिलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 12:17 AM
an image

राकेश वर्मा, बेरमो : दुर्गा पूजा के अवसर पर कोल कर्मियों को इस बार सालाना बोनस (एक्सग्रेसिया) के रूप में 93,750 रुपया मिलेगा. उक्त राशि कोल कर्मियों के बैंक खाते में नौ अक्टूबर तक आयेगी. बेरमो कोयलांचल में तीनों एरिया के सीसीएल कर्मियों को बोनस में 86.54 करोड रुपये मिलेंगे. बीएंडके एरिया का मैन पावर 2437 है, जिसमें अधिकारी 126 और कर्मी 2311 हैं. ढोरी एरिया का मैन पावर 3226 है, जिसमें अधिकारी 153 और कर्मी 3073 है. कथारा एरिया का मैन पावर 3981 है, जिसमें अधिकारी 134 और कर्मी 3847 हैं. इस तरह तीनों एरिया में कर्मियों की संख्या वर्तमान में 9231 है. प्रत्येक कर्मी को 93,750 रुपया बोनस मिलेगा तो कुल राशि 86 करोड़ 54 लाख छह हजार 250 रुपये होगी.

सीसीएल कर्मियों को बोनस राशि का भुगतान होते ही बेरमो का बाजार गुलजार होगा. इसके अलावा डीवीसी और एसआरयू कर्मियों को भी दुर्गा पूजा के अवसर पर बोनस मिलेगा. कोयलांचल के बाजार को सीसीएल कर्मियों के बोनस का बेसब्री से इंतजार रहता है. बोनस राशि मिलने के बाद सीसीएल कर्मी दुर्गा पूजा की खरीदारी करेंगे. पूजा के कुछ दिन पहले से बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ेगी, जो षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी व नवमी तक रहेगी.

बोनस राशि पर सूदखोरों की भी है नजर

सीसीएल कर्मियों को मिलने वाली बोनस राशि पर कोयलांचल के कुख्यात सूदखोरों की भी नजर है. कई कर्मियों का बैंक पास बुक, एटीएम, चेक बुक सूदखोर अपने पास रखते हैं. कई कर्मियों को अभी से ही सूदखोरों ने कर्ज देना शुरू कर दिया है, ताकि बोनस राशि उनके खाते में आते ही उसे हड़प सके. बेरमो में ऐसे सूदखोरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है जो मजदूरों का सालों पर आर्थिक शोषण करता है.

गत वर्ष कर्मियों को वेतन वृद्धि, एरियर के अलावा मिला था बोनस

गत वर्ष कोल कर्मियों को 11वां वेतन समझौता के तहत सात हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक वेतन वृद्धि का लाभ मिला था. इसके बाद 11वां वेतन समझौता का 23 माह का बकाया एरियर के रूप में ढाई लाख से लेकर सात लाख रुपये तक मिला. इसके बाद बोनस के रूप में 85500 रुपये मिला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version