महेंद्र कपूर को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

बोकारो : सिने जगत के मशहूर पार्श्वगायक महेंद्र कपूर की जयंती पर सोमवार की शाम को सेक्टर दो में संगीत संध्या आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गायक अरुण पाठक, रमण कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, गीता प्रसाद, निहारिका, सुरेश प्रसाद, विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कलाकारों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:51 AM
बोकारो : सिने जगत के मशहूर पार्श्वगायक महेंद्र कपूर की जयंती पर सोमवार की शाम को सेक्टर दो में संगीत संध्या आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गायक अरुण पाठक, रमण कुमार, सुनीता श्रीवास्तव, गीता प्रसाद, निहारिका, सुरेश प्रसाद, विपिन बिहारी श्रीवास्तव ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

कलाकारों ने कहा कि बुलंद आवाज के धनी महेंद्र कपूर का जन्म नौ जनवरी 1934 को अमृतसर में हुआ था. 27 सितंबर 2008 को मुंबई में उनका निधन हुआ. अरुण पाठक ने ‘मेरा प्यार वो है के मर कर भी तुमको…’, ‘मेरे प्यार की तमन्ना़…’, ‘न मुंह छुपा के जियो और न सर झुका के जियो़..’, ‘तुम अगर साथ देने का वादा करो़…’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा… और सुनीता श्रीवास्तव के साथ युगल गीत ‘तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं…’ प्रस्तुत किया. रमण कुमार ने ‘अरी ओ शोख कलियों…’, ‘ऐ जाने चमन…’, ‘चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं हम दोनों…’, ‘जिसके सपने हमें रोज आते रहे…’ व सुनीता श्रीवास्तव के साथ युगल गीत ‘तुम्हारा चाहने वाला़…’ व ‘ दिल की ये आरजू थी कोई दिलरुबा मिले… गाने गाये.

Next Article

Exit mobile version