31 तक 100 पंचायत भवन होंगे वाई-फाई

बोकारो. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में पंचायत भवनों को वाई-फाई जोन बनाने को ले समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का मुख्य एजेंडा 31 जनवरी तक बोकारो जिला की 100 पंचायतों को वाई-फाई जोन बनाने से संबंधित था. डीसी ने ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:51 AM
बोकारो. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में पंचायत भवनों को वाई-फाई जोन बनाने को ले समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर का मुख्य एजेंडा 31 जनवरी तक बोकारो जिला की 100 पंचायतों को वाई-फाई जोन बनाने से संबंधित था. डीसी ने ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को इससे संबंधित निर्देश दिया. 31 जनवरी तक पंचायत भवन में केंद्रों के तबादला नहीं होने पर संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी.
100 मर्चेंट की कैशलेस इंट्री : प्रशिक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा : डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने के लिए गांवों को वाई-फाई युक्त बनाना अनिवार्य होगा. उन्होंने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों (बीएलइ) को केंद्रों के सारे काम कैशलेस करते हुए 31 जनवरी तक पंचायत भवन में नियमित रूप से रहने को कहा.

सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक 14 जनवरी तक डिजिटल जागृति की वेबसाइट पर 100 मर्चेंट की कैशलेस होने संबंधी इंट्री सुनिश्चित करेंगे. प्रशिक्षण शिविर को नयी दिल्ली से आये सीएससी विशेषज्ञ अभिषेक सिंह ने भी संबोधित किया. श्री सिंह ने सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों (बीएलइ) को वर्तमान में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण शिविर में चास एसडीओ शशि रंजन, डीआइओ एपी त्रिपाठी, एडीआइओ धनंजय कुमार, सीएससी के स्टेट हेड शंभु कुमार सहित सभी बीएलइ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version