रेलवे यात्री सुविधा समिति की बैठक

बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो स्टेशन पर बुधवार को रेल मंत्रालय से यात्री सुविधा समिति के दो सदस्य पहुंचे. सदस्यों ने रेलवे अधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक की. रेलवे स्टेशन की खामियां व कमियों को समझा तथा मंत्रालय तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व स्टेशन में कई यात्रियों से सदस्यों ने बात की. जीआरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:35 AM

बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो स्टेशन पर बुधवार को रेल मंत्रालय से यात्री सुविधा समिति के दो सदस्य पहुंचे. सदस्यों ने रेलवे अधिकारी तथा कर्मियों के साथ बैठक की. रेलवे स्टेशन की खामियां व कमियों को समझा तथा मंत्रालय तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. इससे पूर्व स्टेशन में कई यात्रियों से सदस्यों ने बात की.

जीआरपी थाना व जीआरपी बैरक का भी निरीक्षण किया. राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति सदस्य रामानंद त्रिपाठी, मनीषा चटर्जी, एडीआरएम हरीशचंद्र, सीनियर डीइएम एके विश्वास, डीसीएम के एस आनंद, एआरएम अवनीश, एइएन एके सिंह, सीआइ उत्तम कुमार, चंद्रभूषण, आइओडब्ल्यू दिनेश चंद्र, पीके आदि मौजूद थे.

बैठक में कर्मियों के लिए शेडेड स्टैंड सहित कई ट्रेनों की मांग : समिति की साथ बैठक में कर्मियों ने स्टेशन के रेल कर्मियों के लिए शेडेड बाइक स्टैंड की मांग की. स्टेशन में एटीएम इंस्टॉल करने के लिए आगे नहीं आने के पीछे एक प्रमुख कारण रेलवे द्वारा ज्यादा रेंट की बात भी समिति के समक्ष रखी गयी. बोकारो अहले सुबह 3:40 की लोकल ट्रेन का समय पांच बजे के बाद करने की मांग की गयी. वहीं हटिया यशवंतपुर को बोकारो से चलाने की मांग के साथ हावड़ा जाने के लिए सुबह ट्रेन की मांग भी समिति के समक्ष रखी गयी. इसके अलावा तुपकाडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शौचालय की मांग भी रखी गयी.

Next Article

Exit mobile version