धूम्रपान करने वालों पर रहेगी नजर

बोकारो: कैंप दो स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी वाइएस रमेश ने की. एसपी श्री रमेश ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों पर विशेष नजर रखें. अव्यस्क को तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:35 AM
बोकारो: कैंप दो स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी वाइएस रमेश ने की. एसपी श्री रमेश ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों पर विशेष नजर रखें. अव्यस्क को तंबाकू पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें. कहा : शिक्षण संस्थान के 100 गज के दायरे में तंबाकू बेचना कानूनन अपराध है. ऐसा करने पर 200 रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
एसपी ने डीएसपी व थाना प्रभारी को उपलब्ध करायी रसीद
पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों व सभी थाना प्रभारी को अर्थदंड रसीद व चालान उपलब्ध कराया. अर्थदंड का शुल्क सरकार द्वारा निर्धारित कोष में जमा कर प्रतिवेदन राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो जिला नोडल पदाधिकारी को नियमित रूप से भेजने का निर्देश दिया. मौके पर डीएमओ एके पोद्दार, जिला कार्यक्रम सहायक एनसीडी आरती मिश्रा, एफएलओ मुकेश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट मो सज्जाद आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version