राम भरोसे न हो बैंकों की सुरक्षा

बोकारो: एसपी वाइएस रमेश की अध्यक्षता में बुधवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. एसपी स्टेडियम में होम गार्ड बहाली के कारण स्टेडियम में ही मौजूद थे, इसलिए क्राइम मिटिंग स्टेडियम में ही बुलायी गयी. बैठक में जिले में दिसंबर माह में हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:36 AM
बोकारो: एसपी वाइएस रमेश की अध्यक्षता में बुधवार को मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. एसपी स्टेडियम में होम गार्ड बहाली के कारण स्टेडियम में ही मौजूद थे, इसलिए क्राइम मिटिंग स्टेडियम में ही बुलायी गयी. बैठक में जिले में दिसंबर माह में हुई घटनाओं की समीक्षा की गयी. एसपी ने बेरमो अनुमंडल में क्राइम रोकने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया. टांड़ बालीडीह में लुटेरों के साथ मुठभेड़ व गिरफ्तारी पर एसपी ने टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की.
एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में आसपास के जिलों में बैंक लूट व डकैती की घटनाएं हुई हैं. इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके में बैंकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करें. थानेदार बैंक प्रबंधक आदि के साथ बैठक करें. एसपी ने कहा कि कोयला तस्करी में काफी कमी आयी है, लेकिन बेरमो अनुमंडल में कहीं- कहीं से कोयला तस्करी की सूचना मिल रही है.

इसे पूरी तरह बंद करना है. संबंधित थानेदार कार्रवाई करें. अगर कोई पुलिस कर्मी अवैध धंधे में लिप्त पाये गये तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने व वारंट कुर्की का तामिला कराने का निर्देश. उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ता किसी भी मामले के अनुसंधान में क्वालिटी पर ध्यान दें. सर्वानंद पांडेय को सीसीए के तहत जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजा गया है. पुलिस सक्रिय अपराधियों पर नजर रख रही है. बैठक में सभी डीएसपी, इंपेक्टर व थानेदार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version