शिविर लगाकर पुलिस ने दी कानून की जानकारी

बोकारो: सेक्टर 12 स्थित रणविजय स्मारक महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. आयोजन महिला थाना पुलिस व पिंक पेट्रोल के पदाधिकारियों की ओर से किया गया. सिटी डीएसपी अजय कुमार, महिला थानेदार संगीता कुमारी, डाॅ विनय कुमार, महिला अधिवक्ता सह महिला थाना की काउंसेलर प्रीति कुमारी, रणविजय स्मारक कॉलेज छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:26 AM
बोकारो: सेक्टर 12 स्थित रणविजय स्मारक महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. आयोजन महिला थाना पुलिस व पिंक पेट्रोल के पदाधिकारियों की ओर से किया गया. सिटी डीएसपी अजय कुमार, महिला थानेदार संगीता कुमारी, डाॅ विनय कुमार, महिला अधिवक्ता सह महिला थाना की काउंसेलर प्रीति कुमारी, रणविजय स्मारक कॉलेज छात्र संघ की अध्यक्ष रेखा कुमारी व उपाध्यक्ष राजू कुमार उपस्थित थे.
सिटी डीएसपी ने बताया : छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए. ट्रैफिक रूल तोड़ने में कॉलेज के स्टूडेंट्स आगे रहते हैं. छात्रों को बाइक चलाने के दौरान क्रैश हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. हेलमेट पहनने से दुर्घटना की स्थिति में जीवन सुरक्षित रहता है. छात्रों को धूम्रपान से भी बचना चाहिए.
संकट की स्थिति में 100 नंबर पर संपर्क करें छात्राएं : महिला थानेदार संगीता कुमारी व पिंक पेट्रोल वाहन के पुलिस अधिकारियों ने शिविर में आयी छात्राओं को पिंक पेट्रोल वाहन की विशेषता की जानकारी दी. बताया संकट की स्थिति में छात्राएं कंट्रोल रूम के 100 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दे. कंट्रोल रूम में फोन करने के दस से पंद्रह मिनट के अंदर पिंक पेट्रोल वाहन उनकी सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद रहेगा. कॉलेज आने-जाने या घूमने-फिरने के दौरान अगर कोई उचक्का छात्राओं को परेशान करता है, तो बिना देर किये इस बात की सूचना कंट्रोल रूम को देनी चाहिए. सूचना मिलने पर पिंक पेट्रोल वाहन उचक्का किस्म के युवकों पर कार्रवाई करेगा. शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version