विवेकानंद जयंती. …तब तक चलो, जब तक लक्ष्य हासिल न हो

बोकारो: सेक्टर वन श्री राम कृष्ण विवेकानंद संघ मैदान में गुरुवार को झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के मुख्य संयोजक राजेंद्र महतो व संचालन डीके त्रिवेदी ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ चास शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2017 7:30 AM
बोकारो: सेक्टर वन श्री राम कृष्ण विवेकानंद संघ मैदान में गुरुवार को झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता मंच के मुख्य संयोजक राजेंद्र महतो व संचालन डीके त्रिवेदी ने किया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीओ चास शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि सिटी डीएसपी अजय कुमार, चास कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा, संत जेवियर्स स्कूल के प्राचार्य एस बास्टियन, बीएसएल के संपदा अधिकारी पीएस द्विवेदी ने संयुक्त रूप से भारत माता के चरणों में सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एसडीएम श्री रंजन ने कहा : स्वामी विवेकानंद कल भी आदर्श थे, आज भी आदर्श हैं और कल भी आदर्श रहेंगे. स्वामी जी के विचारों व आदर्शों को अपना कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
भारत पुन: विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है. राजेंद्र महतो ने कहा : सात समंदर पार जाकर स्वामी जी ने भाषण की पहली पंक्ति में ही लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था. स्कूली छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अतिथियों ने विवेकानंद के कथन उठो, जागो और जब तक चलो, जब तक लक्ष्य हासिल न हो जाये, पर चलने का आह्वान किया. मौके पर मंच के संयोजक राजदेव महथा, हाबुलाल गोराई, शांति भारत, परितोष कुमार प्रजापति, अखिलेश सिंह, एके वर्मा, डॉ नागेश्वर महतो, वंशीलाल वंशी, अंबुज गोराई, करमचांद गोप, गोपाल साह, हरेंद्र पंडित, सुदर्शन सिंह, सिताब लाल सिंह, सुबोध सिंह, सत्य नारायण मोदक, डीके त्रिवेदी, कुसुम देवी, विक्रम महतो, आरती देवी, उषा सहित आरएम इंटर कॉलेज के व्याख्याता मौजूद थे.
स्कूल-कॉलेजों में हुए कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद के जयंती पर चास बोकारो समेत ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कई सामाजिक संगठनों ने भी विवेकानंद को याद किया. डीएवी-06, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर-03/सी, सशिविमं-02/ए, चास कॉलेज चास, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, सशिविमं-09, बोकारो पब्लिक स्कूल, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय-चास, रणविजय स्मारक महाविद्यालय-12 समेत कई स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा राष्ट्रभक्त समाज, स्वामी विवेकानंद नि:शुल्क अस्पताल- रितुडीह, ह्युमन हेल्प सोसाइटी यूथ क्लब, इंटरनेशनल ह्यूमन राइटस सेक्टर चार सिटी सेंटर बोकारो, भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की ओर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Next Article

Exit mobile version