कसमार के दुर्गापुर में युवक की हत्या

कसमार: कसमार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक सुरेंद्र कुमार महतो (उम्र 35 वर्ष) दुर्गापुर के परसाटांड़ निवासी जगेश्वर महतो का पुत्र था तथा पेटरवार में ड्राइवर था. घटना गुरुवार की देर रात की है. सुबह बीच सड़क पर उसका शव दिखा. स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2017 8:52 AM
कसमार: कसमार थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक सुरेंद्र कुमार महतो (उम्र 35 वर्ष) दुर्गापुर के परसाटांड़ निवासी जगेश्वर महतो का पुत्र था तथा पेटरवार में ड्राइवर था. घटना गुरुवार की देर रात की है. सुबह बीच सड़क पर उसका शव दिखा. स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर मामले का जायजा लिया तथा खोजबीन शुरू कर दी.
खोजी कुत्ता का लिया सहारा : मृतक के सिर पर लोहे के किसी रॉड से हमला करने का निशान पाया गया है. सड़क पर काफी मात्रा में खून बहा था. हत्यारों ने उसके दोनों हाथ भी तोड़ डाले थे. जानकारी होने पर जरिडीह इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का, कसमार थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, एएसआइ फिलिप सोरेन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. जनप्रतिनिधियों की मांग पर पुलिस ने हत्यारे तक पहुंचने के लिए खोजी कुत्ता का सहारा भी लिया.
लौटने के क्रम में हुई हत्या : जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र कुमार महतो पेटरवार के बच्चों को दुर्गापुर से लीला जानकी पब्लिक स्कूल तक ले जाने वाले ट्रेकर का ड्राइवर था. रात करीब नौ से 10 बजे के बीच वह घर पहुंचता था. समझा जाता है कि प्रति दिन की तरह घर लौटने के क्रम में ही उसकी हत्या की गयी. पुलिस घटना को प्रेम प्रसंग अथवा अवैध संबंध से भी जोड़ कर देख रही है. मृतक विवाहित था और उसका एक लड़का भी है. घटना की रात उसकी पत्नी मायके में थी.
विधायक ने भी किया दौरा : पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि कतिपय ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की जिद की थी, लेकिन हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गये. मौके पर स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद, जिप सदस्य जगदीश महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बानेश्वर महतो, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रामिकशुन महतो, पंसस प्रतिनिधि सनातन महतो, उप मुखिया भीम महतो आदि भी मौजूद थे.
मामले का जल्द उद्भेदन कर लिया जायेगा. हत्यारा जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है.
अजीत अरुण एक्का, पुलिस निरीक्षक, जरिडीह

Next Article

Exit mobile version