हजारों मुस्कान बिखेर गया बसंत मेला
बोकारो : मौसम में थोड़ा मिजाज बदला. आसमान में बादल छाये रहे. रूक -रूक कर बूंदा-बांदी भी होती रही. शाम होते-होते बारिश भी हुई. बावजूद इसके वसंत का सुहाना एहसास लेकर वसंत मेला शहरवासियों की तगड़ी भीड़ समेट कर रविवार को समाप्त हुआ. हर सड़कें आज सिटी पार्क में वसंत मेला की ओर जा रही […]
बोकारो : मौसम में थोड़ा मिजाज बदला. आसमान में बादल छाये रहे. रूक -रूक कर बूंदा-बांदी भी होती रही. शाम होते-होते बारिश भी हुई. बावजूद इसके वसंत का सुहाना एहसास लेकर वसंत मेला शहरवासियों की तगड़ी भीड़ समेट कर रविवार को समाप्त हुआ. हर सड़कें आज सिटी पार्क में वसंत मेला की ओर जा रही थी.
रविवार की छुट्टी ने मेले का आकर्षण और बढ़ा दिया. झूले पर खिलखिलाते चेहरे नजर आये. विभिन्न वर्ग के हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर कर वसंत मेला गुजर गया. दो दिवसीय वसंत मेला का आयोजन बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से किया गया. महिला समिति के स्टॉल पर शहर वासियों ने तरह-तरह के व्यंजंन का स्वाद चखा.
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोह लिया. बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों के स्टॉलों ने लोगों को आकर्षित किया. हर स्टॉल पर कर्मी विभाग के क्रिया-कलापों की जानकारी दे रहे थे. ऐसा लग रहा था मानो पार्क में ही प्लांट स्थानांतरित हो गया है. यहां महिला-बच्चों की भीड़ अधिक रही.