बाइक व स्कूटर में टक्कर, तीन जख्मी

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 320 पर टाड़मोहनपुर मुखिया के आवासीय कार्यालय के समीप हुई बाइक व स्कूटर की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. जैनामोड़ से बोकारो जा रही एक पैशन प्रो बाइक (जेएच-09क्यू-8105) विपरीत दिशा से आ रही वेस्पा स्कूटर (बीआर20डी 7176) से टकरा गयी. इससे बाइक पर सवार सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 4:07 AM

जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 320 पर टाड़मोहनपुर मुखिया के आवासीय कार्यालय के समीप हुई बाइक व स्कूटर की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये. जैनामोड़ से बोकारो जा रही एक पैशन प्रो बाइक (जेएच-09क्यू-8105) विपरीत दिशा से आ रही वेस्पा स्कूटर (बीआर20डी 7176) से टकरा गयी.

इससे बाइक पर सवार सेक्टर 12 सी (क्वार्टर नं.3025) निवासी अभिषेक कुमार का बायां पैर टूट गया. वहीं स्कूटर पर सवार मुन्ना तिवारी व मोहन लहेरी जख्मी हो गये. दोनो बालीडीह से काम कर अपने घर टाड़मोहनपुर लौट रहे थ़े पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भरती कराया और बाइक व स्कूटर को जब्त कर लिया.

Next Article

Exit mobile version