सी व डी टाइप आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 तक

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन ने सी व डी टाइप आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आमंत्रित किया है. सभी आवेदन बीएसएल के वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है. इससे संबंधित सर्कुलर प्रबंधन ने शनिवार को जारी किया. विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. नयी वरीयता सूची जारी होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 5:05 AM

बोकारो : बीएसएल प्रबंधन ने सी व डी टाइप आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आमंत्रित किया है. सभी आवेदन बीएसएल के वेबसाइट पर ऑनलाइन करना है. इससे संबंधित सर्कुलर प्रबंधन ने शनिवार को जारी किया. विस्तृत जानकारी बीएसएल के इंट्रानेट पर उपलब्ध है. नयी वरीयता सूची जारी होते ही पुरानी सूची निरस्त हो जायेगी.

सी टाइप के आवास : सी टाइप के आवास के लिए कार्मिक विभाग की ओर से कर्मियों के नियुक्ति तिथि ई जीरो ग्रेड में प्रवेश की तिथि, स्थायी पता आदि संबंधित उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर प्रबंधन की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी/प्रोमोटेड एक्सीक्युटिव वर्गों के लिए अलग-अलग समान्य वरीयता सूची बनायी जायेगी. और उन्हें आवास आवंटन 1:1 अनुपात में किया जायेगा.
डी टाइप के आवास : डी टाइप के आवास के लिए कार्मिक विभाग की ओर से कर्मियों के नियुक्ति तिथि एस-6 ग्रेड में प्रवेश तिथि ,स्थायी पता आदि संबंधित उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के आधार पर संकार्य व गैर संकार्य वर्गों के लिए अलग-अलग सामान्य वरीयता सूची बनायी जायेगी. आवेदक केवल एक ही सेक्टर,एनएच व तल का चयन कर सकते हैं.