ज्ञान ज्योति के तीन छात्र सब-इंपेक्टर बने

बोकारो : बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित ज्ञान ज्योति योजना के तहत गोद लिए गये बिरहोर बच्चों में से तीन का चयन झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित स्पेशल इंडिया रिजर्व (प्रिमिटिव ट्राइव) बटालियन में सब-इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. ज्ञान ज्योति योजना के ये तीनों पूर्व छात्र टोगो लाल बिरहोर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:46 AM
बोकारो : बीएसएल के सीएसआर के तहत संचालित ज्ञान ज्योति योजना के तहत गोद लिए गये बिरहोर बच्चों में से तीन का चयन झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित स्पेशल इंडिया रिजर्व (प्रिमिटिव ट्राइव) बटालियन में सब-इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. ज्ञान ज्योति योजना के ये तीनों पूर्व छात्र टोगो लाल बिरहोर, संतोष बिरहोर व गणेश बिरहोर गोमिया ब्लॉक के तुलबुल गांव के रहने वाले हैं.

सोमवार को तीनों पूर्व छात्रों ने बीएसएल के कार्यकारी सीइओ अतुल श्रीवास्तव से मिलकर अपने अनुभव बांटे. उप महाप्रबंधक (शिक्षा) अरविंद प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) एमके अग्रवाल मौजूद रहे. श्री श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई और जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी़

2001 में ज्ञान ज्योति योजना आरंभ की गयी थी
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के तहत 2001 में ज्ञान ज्योति योजना आरंभ की गयी थी. इसके तहत 75 बिरहोर बच्चों को गोद लिया गया था. इन बच्चों को बीएसएल की ओर से मुफ्त शिक्षा व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही थी. 75 बिरहोर बच्चों के प्रथम दल ने 2010 में मैट्रिक की परीक्षा व 2012 में बारहवीं की परीक्षा पास की. बीएसएल के सीएसआर की ओर से संचालित आइटीआइ में एक वर्ष का कोर्स किया़ बिरहोर बच्चों का दूसरा दल 2013 में बीएसएल द्वारा गोद लिया गया है. उन्हें भी प्रथम बैच के बच्चों की भांति सभी सुविधाएं बीएसएल द्वारा नि: शुल्क उपलब्ध करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version