मारपीट कर वृद्ध माता-पिता को घर से निकाला
बोकारो: चास के तारा नगर काली मंदिर के निकट रहने वाले सोमार सिंह (75 वर्ष) व उनकी पत्नी रंजना देवी (70 वर्ष) के साथ मारपीट कर उनके पुत्र व पुत्र वधु ने ही उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. पुत्र व पुत्र वधु की प्रताड़ना से तंग होकर वृद्ध दंपति ने स्थानीय चास थाना में […]
बोकारो: चास के तारा नगर काली मंदिर के निकट रहने वाले सोमार सिंह (75 वर्ष) व उनकी पत्नी रंजना देवी (70 वर्ष) के साथ मारपीट कर उनके पुत्र व पुत्र वधु ने ही उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. पुत्र व पुत्र वधु की प्रताड़ना से तंग होकर वृद्ध दंपति ने स्थानीय चास थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी रंजना देवी के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
मामले में पुत्र संजय सिंह व बहू रेशमा देवी को अभियुक्त बनाया गया है. रंजना देवी के अनुसार, तारा नगर कॉलोनी में उनके पति के नाम से मकान है. उक्त मकान में पुत्र व बहू भी साथ रहते हैं. दोनों अक्सर पैसाें की मांग कर उनके साथ मारपीट करते है. रविवार को पुत्र व पुत्र वधु ने वृद्ध रंजना देवी व उनके पति सोमार सिंह के साथ मारपीट की और उन्हें जबरन घर से बाहर निकाल कर घर पर कब्जा जमा लिया.
रंजना देवी ने बताया है कि वह और उनके पति बीमार हैं. इसके बाद भी पुत्र व बहू ने घर पर कब्जा जमाने के लिए मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. मारपीट करने के दौरान बहू ने सोना का जिऊतिया छीन लिया. घटना के बाद दोनों वृद्ध दंपति ने चास थाना पहुंच कर अपना मकान वापस दिलाने की गुहार लगायी है. दूसरी तरफ बहू रेशमा देवी ने भी सोमवार को चास थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें ससुर सोमार सिंह व देवर प्रमोद सिंह को अभियुक्त बनाया है. रेशमा के अनुसार, रविवार की रात उसके ससुर सोमार सिंह व देवर प्रमोद सिंह ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की. जमीन पर बने एसबेस्टर का मकान व शौचालय तोड़ दिया. पुलिस दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.