Advertisement
13 वें शहादत दिवस पर याद किये गये महेंद्र
बोकारो : कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय के समीप भाकपा (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) की ओर से महेंद्र सिंह की 13 वीं शहादत दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महेंद्र सिंह की शहीद वेदी पर फूल-माला अर्पित कर की गयी. साथ ही स्व सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. […]
बोकारो : कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय के समीप भाकपा (मार्क्सवादी – लेनिनवादी) की ओर से महेंद्र सिंह की 13 वीं शहादत दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महेंद्र सिंह की शहीद वेदी पर फूल-माला अर्पित कर की गयी. साथ ही स्व सिंह के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. संचालन माले जिला सचिव देवदीप सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा : भाजपा की केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा जनविरोधी कदम लगातार उठाये जा रही है, जो जनमानस को नुकसान पहुंचा रही है.
इसे लेकर जन पंचायत के माध्यम से राष्ट्रपति को आठ सूत्री मांग पत्र भेजा जा रहा है. शहादत दिवस में लोकनाथ सिंह, मोहन प्रसाद, केडी पंडित, एसजीके सिन्हा, मालती देवी, ओभराज, आरपी वर्मा, नान्हू बाउरी, रंजीत दत्त, राजेश कुमार, देवंती, बबीता कुमारी, केएन प्रसाद, एमपी भक्ता, एसएन प्रसाद, कलावती, दुलाल प्रमाणिक, ललन चौधरी, राधेश्याम प्रसाद, अरविंद करण, खेलू महतो आदि मौजूद थे.
मांग पत्र में ये है शामिल : जन पंचायत को माले राज्य सह जिला कमेटी सदस्य जेएन सिंह ने संचालित किया. मांग पत्र में कहा गया है कि झारखंड के गोला, बड़कागांव व खुंटी में जनता पर गोली चला कर जन आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में जनविरोधी संशोधन किया गया है. लगातार अल्पसंख्यकों, दलितों व आदिवासियों को आतंकित किया जा रहा है. राजमहल परियोजना इसीएल में सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही की गयी है. विमुद्रीकरण से किसान-व्यापारी व मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सेल के तीन प्लांटों को निजी हाथों में नीलामी करना व बड़े पैमाने पर आउट सोर्सिंग करना गलत है. महिलाओं के साथ लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. सभी मामलों पर संवेदनशील होने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement