जनाक्रोश रैली. 19 विस्थापित गांवों को मिले पंचायत का दर्जा
बोकारो: मजदूर संगठन समिति व विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन की ओर से गुुरुवार को जनाक्रोश रैली व आम सभा की गयी. सेक्टर 09 स्थित भगत सिंह चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में बागोदर के पूर्व विधायक ने कहा : उतरी क्षेत्र के 19 गांव को पंचायत का दर्जा देना होगा. बीएसएल ऐसे क्षेत्र में सीएसआर […]
बोकारो: मजदूर संगठन समिति व विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन की ओर से गुुरुवार को जनाक्रोश रैली व आम सभा की गयी. सेक्टर 09 स्थित भगत सिंह चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में बागोदर के पूर्व विधायक ने कहा : उतरी क्षेत्र के 19 गांव को पंचायत का दर्जा देना होगा. बीएसएल ऐसे क्षेत्र में सीएसआर के तहत कोई काम नहीं करता. कहा : बीएसएल की स्थापना स्थानीय विकास के उद्देश्य से की गयी थी, लेकिन यहां के लोगों को विस्थापित बना कर विकास से दूर कर दिया गया. मांग करने पर विस्थापितों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
वक्ताओं ने कहा : पुलिस प्रशासन बीएसएल प्रबंधन के इशारों पर काम कर रही है. चिटाही प्रकरण में गिरफ्तार 10 विस्थापितों को अविलंब रिहा करना होगा. ऐसा नहीं होने पर विस्थापित उग्र आंदोलन करेंगे. इससे पहले समिति व संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने हटिया मोड़-09 से रैली की शुरुआत की. जो बी रोड, हरला थाना व ए रोड होते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची. अध्यक्षता मंडली में रज्जाक अंसारी, चमेली देवी, संतोष मुर्मू, संजीव कुमार व सुनील कुमार शामिल थे.
मासस के बी साहु, अमर चक्रवर्ती, जन विकास आंदोलन के दामोदर तुरी, थानु महतो, संजय तुरी, दीपक कुमार समेत कई मौजूद थे. इधर, झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रैली व सभा का समर्थन देने की बात कही. कहा : प्रबंधन का मनोबल बढ़ गया है. इसी कारण विस्थापितों की मांग पूर्ति की जगह गिरफ्तारी हो रही है.स्वस्थ कारण से रैली में हिस्सा नहीं ले सका. लेकिन, विस्थापितों की लड़ाई में सहयोग दिया जायेगा.
