110 शिक्षकों का ट्रांसफर 13 बने प्रधानाध्यापक
चास. जिले के 110 शिक्षकों को स्थानांतरण किया गया है. साथ ही 13 वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गयी है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर डीएसइ कार्यालय की ओर से इसकी सूची गुरुवार को भी जारी की गयी है. 27 दिसंबर को डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा […]
चास. जिले के 110 शिक्षकों को स्थानांतरण किया गया है. साथ ही 13 वरीय शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गयी है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर डीएसइ कार्यालय की ओर से इसकी सूची गुरुवार को भी जारी की गयी है. 27 दिसंबर को डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया था.
इन्हें मिली पदोन्नति
मंटूलाल महतो, जय प्रकाश सिंह, राधा किशोर प्रसाद, भुनेश्वर गोप, लखींद्र महतो, धीरेंद्र नायक, सदानंद राय, चुरामणि राम महतो, रामेश्वर चौधरी, अनिल कुमार सिंह, अरविंद भूषण दे, नारायण शर्मा, शालीग्राम राम विश्वकर्मा.