बोकारो: महारत्ना कंपनी के यूनियन प्रतिनिधि 25 फरवरी को दिल्ली में जुटेंगे. कंफडरेशन ऑफ महारत्ना कंपनी ऑफिसर्स (कोमको) की बैठक मंगलवार को नयी दिल्ली में होगी. इसमें शामिल होने के लिए बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह सेल-सेफी महासचिव एके सिंह सोमवार को नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. बताया : बैठक में अधिकारियों की डिमांड पर चर्चा होगी.
महारत्ना कंपनी सात हैं. इनमें कोल, भेल, गेल, सेल, आइओसी, ओएनजीसी शामिल है. कोमको की बैठक में सभी कंपनी के यूनियन के अध्यक्ष व महासचिव शामिल होंगे. श्री सिंह ने बताया : बैठक में 50 प्रतिशत डीएव मजर्र पर विशेष रूप से चर्चा होगी. कर्मियों की तरह अधिकारियों के लिए भी 01.01.12 से वेज रीविजन करने की डिमांड पर विचार किया जायेगा. साथ हीं कर्मियों के वेज रीविजन के बाद उत्पन्न होने वाली वेतन विसंगति पर भी बात होगी.
श्री सिंह ने बताया : अधिकारियों के दृष्टिकोण से यह बैठक महत्वपूर्ण है. बैठक में जैसे सेल सेफी के अध्यक्ष व महासचिव शामिल होंगे, वैसे हीं अन्य कंपनियों के भी यूनियन के अध्यक्ष व महासचिव उपस्थित रहेंगे. बैठक की ओर अधिकारियों की टकटकी लगी हुई है.