एसए – 8000 प्रणाली का री-सर्टिफिकेशन ऑडिट शुरू

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित एसए 8000:2008 प्रणाली के द्वितीय री-सर्टिफिकेशन ऑडिट की शुरुआत सोमवार को हुई. शुरुआत इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में इडी शितांशु प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी. श्री प्रसाद ने एस ए 8000 प्रणाली के प्रावधानों के अनुपालन के प्रति प्रबंधन की प्रतिबद्घता से अवगत कराया़ कोक अवन विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 9:50 AM

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित एसए 8000:2008 प्रणाली के द्वितीय री-सर्टिफिकेशन ऑडिट की शुरुआत सोमवार को हुई. शुरुआत इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में इडी शितांशु प्रसाद की अध्यक्षता में की गयी.

श्री प्रसाद ने एस ए 8000 प्रणाली के प्रावधानों के अनुपालन के प्रति प्रबंधन की प्रतिबद्घता से अवगत कराया़ कोक अवन विभाग से कामगार प्रतिनिधि लखविंदर ने बीएसएल में एस ए 8000 के प्रावधानों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.

पहले दिन ऑडिटर्स ने आरएमएचपी, कोक अवन, बीपीपी विभाग का ऑडिट किया़ ऑडिट कार्यक्रम की शेष अवधि में संयंत्र के विभिन्न विभागों में स्थापित प्रणाली की समीक्षा की जायेगी़ मौके पर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक, प्रबंधन प्रतिनिधि आर शर्मा, उप महाप्रबंधक एस पांडा, कार्मिक विभाग के अधिकारी व टीयूवी इंडिया के ऑडिटर्स मुनीश जोशी, केवी राजशेखरण आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version